DDU-GKY NIACE Foundation प्रशिक्षण केंद्र, नैनीताल के 20 दिव्यांगजन प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण उपरांत फ्लिप्कार्ट (झज्जर), हरियाणा में ज्वाइन कर अपने नए जीवन की शुरुआत की तथा सभी प्रशिक्षुओं ने अपने कर्मस्थल को प्रस्थान किया।

उत्तराखंड के कुमाऊं आयुक्त माननीय श्री दीपक रावत जी ने हल्द्वानी (नैनीताल) में हमारे डीडीयू-जीकेवाई दिव्यांगजन प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया और प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के बाद रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एनआईएसीई फाउंडेशन डीडीयूजीकेवाई प्रशिक्षण केंद्र हल्द्वानी(नैनीताल) के फील्ड तकनीशियन अन्य घरेलू उपकरण बैच के दिव्यांग छात्रों द्वारा बनाया गया यंत्र, जो की शारीरिक रूप से असक्षम लोगों को रोजाना होने वाली समस्याओं को सुल्जाने के प्रयास रखते हुए बनाया गया |

N I A C E Foundation DDU-GKY प्रशिक्षण केंद्र, हलद्वानी (नैनीताल) में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे पर रंग और गुलाल लगाकर खुशियाँ बांटी। यह पर्व सबके जीवन में खुशियों, सुख-समृद्धि और उत्सवधर्मिता लाना चाहता है. NIACE फाउंडेशन के पूरे परिवार से, नव-विहान के पावन पर्व होली की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

NIACE Foundation द्वारा चलाए जा रहे दिव्यांगजनों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के अंतर्गत सेंपलिंग टेलर के छात्र-छात्राओं के कुछ प्रैक्टिकल करते हुए कुछ द्रश्य।

आज 26 जनवरी 2023 NIACE Foundation DDUGKY प्रशिक्षण केंद्र ,हलद्वानी(नैनीताल) द्वारा 74 वें गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें ध्वजारोहण के साथ साथ विभिन्न छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए इसमें मुख्य रूप से सेंटर मेनेजर बिंदु जोशी, कन्हैया जोशी, भावना, रूही, गीता, रोहित, सूरज, चंदन, भागीरथी, सचिन तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।